महिंद्रा का स्थानीयकरण पर जोर, अमेरिका में संयंत्र स्थापना की योजना

Mahindra bets on localisation draws up plans for US plant
[email protected] । Jul 14 2017 2:27PM

भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की अमेरिकी इकाई महिंद्रा यूएसए ट्रैक्टर विनिर्माण के लिए स्थानीय स्तर पर अगले 3-5 वर्ष में एक नया संयंत्र लगाने की योजना पर काम कर रही है।

ह्यूस्टन। भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की अमेरिकी इकाई महिंद्रा यूएसए ट्रैक्टर विनिर्माण के लिए स्थानीय स्तर पर अगले 3-5 वर्ष में एक नया संयंत्र लगाने की योजना पर काम कर रही है। अमेरिका में बिल्कुल नए सिरे से स्थापित किए जाने वाले इस संयंत्र से कंपनी यहां उसके उत्पादों की बढ़ती मांग को पूरा करना चाहती है। महिंद्रा समूह के पूर्ण स्वामित्व वाली यह अनुषंगी कंपनी अभी अपनी मातृ कंपनी के भारत, जापान और दक्षिण कोरियाई परिचालन से कलपुर्जे जुटाती है और फिर उन्हें यहां असेंबल कर देशभर में उनकी बिक्री करती है।

महिंद्रा यूएसए के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मणि अय्यर ने कारोबार विस्तार के संबंध में एक सवाल के जवाब में कहा कि अमेरिका में एक कारखाना होने की बात समझ में आने लायक है क्योंकि हमारे पास इतनी संख्या में ग्राहक पहले से ही हैं कि एक कारखाना अमेरिका में हो सकता है। उन्होंने कहा कि नए संयंत्र की स्थापना के साथ ही कंपनी का ध्यान 160 अश्वशक्ति तक की क्षमता वाले बड़े ट्रैक्टरों के उत्पादन पर भी है। अय्यर ने कहा, ‘‘हम ब्रांड, तकनीक, वितरण केंद्र, डीलर और लोगों पर पहले ही बहुत निवेश कर चुके हैं। अकेले अमेरिकी बाजार के लिए बनाए जाने वाले उत्पादों की संख्या हमारे पास है, इसलिए हमें इसका अधिक स्थानीयकरण करना होगा।’’ उन्होंने कहा कि यहां स्थित मौजूदा संयंत्र जगह की कमी से जूझ रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़