कनोडिया ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर विशाल कनोडिया ने बजट का किया स्वागत, कही यह बात

Vishal Kanodia

कनोडिया ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर विशाल कनोडिया ने कहा कि मल्टी लॉजिस्टिक पार्क 4 पीपीपीपी मॉडल के माध्यम से स्थापित करने का प्रस्ताव है जिसमें सीमेंट की काफी खपत होगी। इसके अतिरिक्त हाउसिंग फॉर ऑल में 2022 में 80 लाख नए घर बनाने का प्रस्ताव है, जिसमें 48,000 करोड़ रुपए का एलोकेशन किया गया है।

नयी दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में आम बजट पेश किया। इस पर कनोडिया ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर विशाल कनोडिया की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि बजट 2022 में प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना के माध्यम से विकास के सात इंजन रोड, रेलवे, एयरपोर्ट, मॉस ट्रांसपोर्ट, वाटर वेज़ और लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट पर जोर दिया गया है इन के अलावा एनर्जी ट्रांसमिशन, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया गया है। जिससे इन क्षेत्रों में सीमेंट की मांग में वृद्धि होगी। 

इसे भी पढ़ें: वित्तीय वर्ष 2022-23 में 5G दूरसंचार सेवाएं शुरू करेगी सरकार

उन्होंने कहा कि मल्टी लॉजिस्टिक पार्क 4 पीपीपीपी मॉडल के माध्यम से स्थापित करने का प्रस्ताव है जिसमें सीमेंट की काफी खपत होगी। इसके अतिरिक्त हाउसिंग फॉर ऑल में 2022 में 80 लाख नए घर बनाने का प्रस्ताव है, जिसमें 48,000 करोड़ रुपए का एलोकेशन किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: बजट से अर्थव्यवस्था होगी मजबूत, जनधन खातों से गरीबों को मिला लाभ: PM मोदी

उन्होंने कहा कि हर घर नल से जल के अंतर्गत 3.8 करोड़ कनेक्शन करने का प्रस्ताव है जिसमें 60,000 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रावधान है, इस प्रोग्राम के तहत विकास की नींव रखी जा रही है, इसके अतिरिक्त रिवर लिंकिंग प्रोजेक्ट को हाथ में लिया गया है। जिसमें मुख्यता केन-बेतवा लिंकिंग प्रोजेक्ट में लगभग 1400 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रावधान है। इन सभी विकास कार्यों में सीमेंट खपत में निश्चित रूप से वर्दी होगी। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने बजट में सीमेंट उद्योग को राहत प्रदान की हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़