1 मई से होने वाले हैं कई बदलाव, आम आदमी की जेब पर होगा सीधा असर

lpg cylinder
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Apr 30 2024 5:03PM

देश के सबसे बडे प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक की सीनियर सिटीजन के लिए चल रही स्कीम की डेडलाइन 10 मई को खत्म होने वाली है। इस स्कीम में निवेश के लिए काफी कम समय शेष बचा है। इसके अलावा यस बैंक के खाता धारकों और आईसीआईसीआई बैंक के खाताधारकों के सेविंग बैंक अकाउंट में भी कस्टमर्स को सर्विस के लिए अधिक भुगतान करना होगा।

मई का महीना शुरू होने जा रहा है। मैं के महीने की पहली तारीख को देश में कई तरह के बदलाव होने वाले हैं जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर भी पड़ने वाला है। आम जनता को इन बदलाव की जानकारी होना बेहद जरूरी है ताकि उन्हें किसी समस्या का सामना न करना पड़े। इस बार कई बदलाव होने जा रहे हैं, जिनके बारे में जनता को जानना बेहद जरुरी है।

बता दें कि देश के सबसे बडे प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक की सीनियर सिटीजन के लिए चल रही स्कीम की डेडलाइन 10 मई को खत्म होने वाली है। इस स्कीम में निवेश के लिए काफी कम समय शेष बचा है। इसके अलावा यस बैंक के खाता धारकों और आईसीआईसीआई बैंक के खाताधारकों के सेविंग बैंक अकाउंट में भी कस्टमर्स को सर्विस के लिए अधिक भुगतान करना होगा। इन बैंकों के सेविंग बैंक अकाउंट के कई चार्ज में इजाफा हुआ है।

सिलेंडर की कीमत में बदलाव

हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रसोई गैस की सिलेंडर की कीमत को तय करती है। कंपनियां 14 किलो वाले घरेलू और 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत तय करती है। इसके साथ सीएनजी और पीएनजी की कीमत तय होती है। कंपनियां 14 किलो वाला घरेलू सिलेंडर और 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत को तय करती है। सिलेंडर के साथ ही सीएनजी और पीएनजी की कीमत तय होती है। 

सेविंग बैंक के नियम में बदलाव

आईसीआईसीआई बैंक और यस बैंक के खाताधारकों को भी एक मई से कई नियमों में बदलाव को देखना पड़ेगा। सेविंग कार्ड से संबंधित कई नियम बदलने वाले है। यस बैंक के सेविंग खातों में मिनिमम बैलेंस में बदलाव होगा। बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी की मानें तो प्रो मैक्स सेविंग अकाउंट में अब 50 हजार रुपये का मिनिमम बैलेंस रखना होगा। वहीं मैक्सिमम चार्ज में भी बदलाव हुआ है। बैंक के अन्य खातों में भी बदलाव हुआ है।

आईसीआईसीआई बैंक के सेविंग खाते से संबंधित सर्विस चार्ज भी बदला है। डेबिट कार्ड के लिए शहरी क्षेत्र में ग्राहकों को 200 रुपये और ग्रामीण क्षेत्र में 99 रुपये का एनुअल चार्ज देना होगा। बैंक 25 पन्नों की चेक बुक भी देगा, जिसके लिए कोई शुल्क नहीं दिया जाएगा। इसके बाद हर पेज के लिए चार रुपये का भुगतान करना होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़