फरवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी मारुति सुजुकी की ऑल्टो

maruti-suzuki-alto-made-the-best-selling-car-in-february
[email protected] । Mar 22 2019 3:55PM

आलोच्य महीने के दौरान प्रीमियम हैचबैक बलेनो 17,944 इकाइयों के साथ तीसरे स्थान पर रही। पिछले साल बलेनो 15,807 इकाइयों के साथ चौथे स्थान पर रही थी।

नयी दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया की एंट्री लेवल की छोटी कार आल्टो ने इस साल फरवरी में सर्वाधिक बिकने वाली यात्री कार (पीवी) रही है। कंपनी ने फरवरी में शीर्ष छह पायदान हथियाया। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के हालिया आंकड़े के अनुसार इस साल फरवरी में 24,751 ऑल्टो की बिक्री हुई। पिछले साल फरवरी में ऑल्टो की 19,941 इकाइयां बिकी थी और यह मॉडल दूसरे स्थान पर रहा था। मारुति की ही हैचबैक स्विफ्ट इस साल फरवरी में 18,224 इकाइयों के साथ दूसरे स्थान पर रही। स्विफ्ट ने पिछले साल फरवरी में 17,291 इकाइयों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया था।

इसे भी पढ़ें: मारुति सुजुकी ने वैगनआर के दो नये सीएनजी संस्करण पेश किये

आलोच्य महीने के दौरान प्रीमियम हैचबैक बलेनो 17,944 इकाइयों के साथ तीसरे स्थान पर रही। पिछले साल बलेनो 15,807 इकाइयों के साथ चौथे स्थान पर रही थी। फरवरी महीने में पिछले साल 20,941 इकाइयों के साथ दूसरे स्थान पर रही कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर इस साल फिसलकर चौथे स्थान पर चली गयी। इसकी 15,915 इकाइयों की बिक्री हुई। नयी वैगन आर 15,661 इकाइयों के साथ पांचवें स्थान पर रही। पिछले साल वैगन आर का पुराना संस्करण 14,029 इकाइयों के साथ पांचवें स्थान पर रहा था। कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा की फरवरी में 11,613 इकाइयां बिकी और इसने एक स्थान की छलांग लगाकर इस साल छठा स्थान हासिल किया। सातवें स्थान पर 11,547 इकाइयों के साथ हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड की प्रीमियम हैचबैक एलिट आई20 रही।

इसे भी पढ़ें: मारुति की बिक्री फरवरी में मामूली तौर पर घटकर 1,48,682 इकाई रही

हुंदै की ही लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा 10,206 इकाइयों के साथ आठवें स्थान पर और कॉम्पैक्ट कार ग्रैंड आई10 9,065 इकाइयों के साथ नौवें स्थान पर रही। टाटा मोटर्स की हैचबैक टियागो 8,286 इकाइयों के साथ 10वें स्थान पर रही। पिछले साल महिंद्रा एंड महिंद्रा की बोलेरो 10वें स्थान पर रही थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़