MSIL ने गुजरात में मारुति सुजुकी पोडार लर्न स्कूल का पहला शैक्षणिक सत्र शुरू किया

 Maruti Suzuki commences first academic session of Maruti Suzuki in Gujarat

एमएसआईएल ने गुजरात में मारुति सुजुकी पोडार लर्न स्कूल का पहला शैक्षणिक सत्र शुरू किया गया।कंपनी ने बताया कि इस विद्यालय की क्षमता 1,400 छात्रों की है और यह केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध है। एमएसआईएल के प्रबंध निदेशक और सीईओ केनिची आयुकावा ने कहा कि विद्लाय छात्रों को आधुनिक दुनिया के लिए तैयार करेगा।

नई दिल्ली। प्रमुख कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने मंगलवार को गुजरात के सीतापुर में मारुति सुजुकी पोडार लर्न स्कूल के पहले शैक्षणिक सत्र की शुरुआत की। कक्षा 12 तक का यह विद्यालय पूरी तरह मारुति सुजुकी फाउंडेशन द्वारा वित्त पोषित है और इसके लिए 29 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।

इसे भी पढ़ें: ADB ने भारत की आर्थिक वृद्धि के अनुमान को घटाकर 10 प्रतिशत किया

इस विद्यालय को पोडार एजुकेशन नेटवर्क के साथ साझेदारी में स्थापित किया गया है। कंपनी ने बताया कि इस विद्यालय की क्षमता 1,400 छात्रों की है और यह केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध है। एमएसआईएल के प्रबंध निदेशक और सीईओ केनिची आयुकावा ने कहा कि विद्लाय छात्रों को आधुनिक दुनिया के लिए तैयार करेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़