मारुति सुजुकी इंडिया चालू वित्त वर्ष में 4,500 करोड़ का निवेश करेगी

maruti-suzuki-india-to-invest-rs-4-500-crore-this-fiscal

अजय सेठ ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि यह नया निवेश कई तरह की पहल मसलन नए उत्पाद के विकास, शोध एवं विकास और बिक्री नेटवर्क के लिए भूमि के अधिग्रहण पर किया जाएगा।

नयी दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने चालू वित्त वर्ष 2019-20 में 4,500 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है। कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) अजय सेठ ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि यह नया निवेश कई तरह की पहल मसलन नए उत्पाद के विकास, शोध एवं विकास और बिक्री नेटवर्क के लिए भूमि के अधिग्रहण पर किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: ग्राहकों के बजट के अनुरूप डीजल कारों का विनिर्माण जारी रखेगी मारुति

मारुति सुजुकी ने 2018-19 में निवेश के लिए 4,000 करोड़ रुपये की राशि रखी थी। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़