Maruti Suzuki के इस मॉडल की बिक्री का आंकड़ा हुआ 3 लाख के पार

 maruti

मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि वैगनआर के सीएनजी संस्करण की बिक्री का आंकड़ा तीन लाख इकाइयों को पार कर गया है। यह सभी यात्री वाहन खंडों में सबसे सफल सीएनजी कार बन गई है।

नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के मॉडल वैगरआर एस-सीएनजी की कुल बिक्री का आंकड़ा तीन लाख इकाइयों को पार कर गया है। यह अपने खंड में सबसे अधिक बिकने वाली कार हो गई है। मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि वैगनआर के सीएनजी संस्करण की बिक्री का आंकड़ा तीन लाख इकाइयों को पार कर गया है। यह सभी यात्री वाहन खंडों में सबसे सफल सीएनजी कार बन गई है।

इसे भी पढ़ें: H1B वीजा के लिए अमेरिका ने की अब एक और नई घोषणा, खर्च करेगा 15 करोड़ डॉलर

मारुति सुजुकी के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘वैगनआर करीब दो दशक से देश की शीर्ष 10 कारों में रही है। वैगनआर को 1999 में पेश किया गया था। अब तक वैगनआर की 24 लाख इकाइयों की बिक्री की जा चुकी है। इनमें से करीब आधे ग्राहकों के लिए यह उनकी पहली कार थी।’’ उन्होंने कहा कि वैगनआर एस-सीएनजी की तीन लाख इकाइयों की बिक्री का आंकड़ा एक और उपलब्धि है। यह कंपनी के प्रति ग्राहकों के भरोसे को दर्शाता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़