मर्सिडीज बेंज ने सी-क्लास कैब्रियोलेट फेसलिफ्ट का नया संस्करण उतारा

mercedes-benz-lowered-the-new-version-of-the-c-class-cabriolet-facelift
[email protected] । Oct 29 2018 3:17PM

जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने रविवार को सी-क्लास कैब्रियोलेट का नया संस्करण पेश किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 65.25 लाख रुपये हैं। विज्ञप्ति के मुताबिक, नये स्पोर्टी डोर वाली कैब्रियोलेट बीएस 6 पेट्रोल इंजन से लैस है।

मुंबई। जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने रविवार को सी-क्लास कैब्रियोलेट का नया संस्करण पेश किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 65.25 लाख रुपये हैं। विज्ञप्ति के मुताबिक, नये स्पोर्टी डोर वाली कैब्रियोलेट बीएस 6 पेट्रोल इंजन से लैस है। इसमें अलावा मल्टीबीम हेडलैम्प, नये डिलाइन के एलॉय व्हील, नये पीढ़ी की स्टेयरिंग समेत अन्य कई अन्य सुविधाये दी गयी हैं। मर्सिडीज बेंज इंडिया के बिक्री एवं विपणन के उपाध्यक्ष माइकल जॉप ने कहा, "सी-क्लास कैब्रियोलेट को पेश करना इस बात का एक और सबूत है कि मर्सिडीज भारतीय बाजार को अपनी रणनीति में काफी ऊंची जगह रखती है।’’

All the updates here:

अन्य न्यूज़