माइक्रोसॉफ्ट सकारात्मक प्रभाव छोड़ने के लिए काम कर रही है: नडेला

Microsoft working to make positive impact in world
[email protected] । Jul 11 2017 3:30PM

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी माइक्रोसॉफ्ट केवल दिखावे के उपयोग के लिए आईटी समाधान नहीं बना रही है बल्कि वह दुनिया पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए भी काम कर रही है।

वाशिंगटन। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी माइक्रोसॉफ्ट केवल दिखावे के उपयोग के लिए आईटी समाधान नहीं बना रही है बल्कि वह दुनिया पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए भी काम कर रही है। माइक्रोसॉफ्ट के भारतीय मूल के मुख्य कार्यकारी सत्य नडेला ने यह बात कही। माइक्रोसॉफ्ट के सहयोगियों की वार्षिक बैठक में नडेला ने कहा, ''चाहे बात किसी 50 साल पुराने बीमा कारोबार को आधुनिक बनाने की हो या एक नए उभरते कारोबार को मदद देने की, माइक्रोसॉफ्ट अपने सामूहिक ग्राहकों के लिए भविष्य पर दांव लगा रहा है।’’

कंपनी की इस वार्षिक बैठक में भारत से 176 लोगों समेत पूरी दुनिया से साझेदार शामिल हुए। नडेला ने कहा कि भले ही हमारे पास वृद्धि के तमाम अवसर हों लेकिन हम केवल दिखावे के उपयोग के लिए आईटी समाधान नहीं बना रहे हैं। हम दुनिया में सकारात्मक प्रभाव छोड़ने के लिए भी काम कर रहे हैं और हमारे सहयोगियों की ओर से मिले प्रोत्साहन के साथ उनके लिए हम पूरी क्षमता से काम करेंगे ताकि इसका स्थानीय स्तर पर प्रभाव हो और अंतत: वैश्विक प्रभाव हो। दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट के सहयोगियों के तौर पर 1.7 करोड़ लोगों को रोजगार मिला है और उसकी क्लाउड सेवाओं पर 64,000 सहयोगी काम कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़