Twitter पर आलोचना करने वालों को मस्क ने दिया जवाब, ट्वीट किया- नमस्ते, मिले मजेदार जवाब

Musk
creative common
अभिनय आकाश । Nov 22 2022 6:00PM

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने अपने लाखों भारतीय फॉलोअर्स को नमस्ते कहा है। इससे पहले उन्होंने ब्लू टिक सर्विस को फिर से वेरिफाई करने के लिए रोक दिया है। इसे 29 नवंबर को लॉन्च किया जाना था।

एलन मस्क ने ट्विटर पर लगभग दो-तिहाई कर्मचारियों को हटा दिया है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के भविष्य को लेकर भी तरह तरह की बातें होनी शुरू हो गई है। नए बॉस के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से ब्लूबर्ड ऐप को संभालने के तरीके के लिए उनकी आलोचना की जा रही है। हालाँकि, मस्क ने अपने आलोचकों को बंद करने के लिए भारतीय तरीके का इस्तेमाल किया। उन्होंने उन सभी आलोचकों से अन्य प्लेटफार्मों पर बने रहने का आग्रह किया और "नमस्ते" ट्वीट करके अपना संदेश समाप्त किया।

इसे भी पढ़ें: क्या डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर हो वापसी? एलन मस्क ने यूजर्स से मांगी राय, हर घंटे 10 लाख लोग ले रहे पोल में हिस्सा

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने अपने लाखों भारतीय फॉलोअर्स को नमस्ते कहा है। इससे पहले उन्होंने ब्लू टिक सर्विस को फिर से वेरिफाई करने के लिए रोक दिया है। इसे 29 नवंबर को लॉन्च किया जाना था। मस्क ने ट्विट करते हुए कहा कि नमस्ते, मैं बहुत अच्छा समय बिता रहा हूं। मस्क के नमस्ते ट्विट पर कई फॉलोअर्स ने उन्हें कमेंट्स के जरिए बधाई भी दी है। एक फॉलोअर ने पोस्ट करते हुए कहा कि वो ट्विटर पर भारतीयों से जुड़ना चाहते हैं, लगता है कि आपकी टीम में भारतीय आपको सही शिक्षा दे रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: मस्क ने कहा, ट्विटर से बेहतर लोग, मैं चिंतित नहीं हूं

 मस्क के नमस्ते ट्वीट पर कई फॉलोअर्स ने उन्हें कमेंट्स के साथ बधाई भी दी. एक फॉलोअर ने पोस्ट किया- वह ट्विटर पर भारतीयों से जुड़ना चाहते हैं, लगता है कि आपकी टीम में भारतीय आपको सही शिक्षा दे रहे हैं! एक यूजर ने पूछा, "क्या यह एक रिवर्स साइकोलॉजी ट्रिक है?" इस पर मस्क ने जवाब दिया, "यह एक रिवर्स, रिवर्स साइकोलॉजी ट्रिक है।" 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़