NBCC नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सुपरटेक के 50,000 फ्लैटों का निर्माण करेगी पूरा, बनाई खास योजना

supertech
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses/Wikimedia Commons

सरकारी कंपनी नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन ने सुपरटेक लिमिटेड के 17 हाउसिंग प्रोजेक्ट के 50,000 फ्लैट्स का निर्माण 3 साल में पूरा करने की पेशकश की है। इन सभी फ्लैट्स का निर्माण 3 चरणों में किया जाएगा। दिवालिया हो चुकी सुपरटेक लिमिटेड के प्रमोटर पर फंड डायवर्जन और मनी लॉन्ड्रिंग समेत कई आरोप हैं।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सुपरटेक लिमिटेड की हाउसिंग परियोजनाओं में घर खरीदने के बाद अटके लोगों के लिए राहत भरी खबर है। एनबीसीसी ने हाल ही में डेवलपर की लंबित परियोजनाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद घर खरीददारों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी कंपनी नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन ने सुपरटेक लिमिटेड के 17 हाउसिंग प्रोजेक्ट के 50,000 फ्लैट्स का निर्माण 3 साल में पूरा करने की पेशकश की है। इन सभी फ्लैट्स का निर्माण 3 चरणों में किया जाएगा। दिवालिया हो चुकी सुपरटेक लिमिटेड के प्रमोटर पर फंड डायवर्जन और मनी लॉन्ड्रिंग समेत कई आरोप हैं।

इसके चलते कंपनी के हाउसिंग प्रोजेक्ट्स का निर्माण रुक गया है। इन लंबित हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए एनबीसीसी ने नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) से प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के तौर पर उतरने की इजाजत मांगी है। एनबीसीसी आम्रपाली के अटके हाउसिंग प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, एनबीसीसी ने पहले चरण में 26,000 फ्लैट बनाने का लक्ष्य रखा है। इनमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा में फैली 7 परियोजनाएं शामिल हैं।

एनबीसीसी ने अपने प्रस्ताव में कहा कि विभिन्न परियोजनाओं के पूरा होने की संभावित अवधि ‘डे जीरो’ से 12 से 36 महीने तक होगी। डे जीरो में भूमि की मंजूरी से लेकर धन की उपलब्धता तक सब कुछ शामिल है। इसके लिए एनबीसीसी ने स्थानीय अधिकारियों और सुपरटेक के साथ-साथ घर खरीदारों से भी सहयोग मांगा है।

एनबीसीसी ने सभी परियोजनाओं के पूरा होने की लागत लगभग 9,500 करोड़ रुपये आंकी है और प्राप्तियां 16,000 करोड़ रुपये आंकी गई हैं, जिसमें 14,000 करोड़ रुपये शामिल हैं जो 10,000 अपार्टमेंटों की अनबिकी सूची से उत्पन्न हो सकते हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़