NCLT ने होटल लीला को ब्रुकफील्ड के साथ सौदा करने के लिए दिया 2 महीने का समय

nclt-gives-hotel-leela-two-months-time-to-complete-deal-with-brookfield
[email protected] । Jul 26 2019 1:01PM

राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने होटल लीलवेंचर को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के ताजा निर्देशों के अनुपालन के लिए दो महीने का समय दिया है। सेबी ने कंपनी को ब्रुकफील्ड को अपनी संपत्तियों की 3,950 करोड़ रुपये में प्रस्तावित बिक्री को लेकर शेयरधारकों को अतिरिक्त खुलासा करने का निर्देश दिया था।

मुंबई। राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने होटल लीलवेंचर को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के ताजा निर्देशों के अनुपालन के लिए दो महीने का समय दिया है। सेबी ने कंपनी को ब्रुकफील्ड को अपनी संपत्तियों की 3,950 करोड़ रुपये में प्रस्तावित बिक्री को लेकर शेयरधारकों को अतिरिक्त खुलासा करने का निर्देश दिया था।

इसे भी पढ़ें: IL&FS के पूर्व ऑडिटरों ने प्रतिबंध लगाने के NCLT के अधिकार पर उठाए सवाल

होटल लीलावेंचर के अधिवक्ता धीर एंड धीर एसोसिएट्स के आशीष प्यासी ने सेबी के नए आदेश की प्रति पेश करते हुए इसके अनुपालन के लिए दो महीने का समय मांगा,जिससे वह ब्रुकफील्ड के साथ सौदे पर आगे बढ़ सके। ब्रुकफील्ड ने इस प्रीमियम होटल श्रृंखला की चार संपत्तियों के लिए 3,950 करोड़ रुपये की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त खुलासे के साथ नए डाक मत नोटिस के अनुपालन को आठ सप्ताह के समय की जरूरत है। 

इसे भी पढ़ें: NCLT ने विक्रम बख्शी को मैकडॉनल्ड्स से मिली राशि पर हलफनामा देने को कहा

एनसीएलटी ने कंपनी को आठ सप्ताह का समय देत हुए इस मामले की सुनवाई 27 सितंबर तक टाल दी। प्यासी ने कहा कि ब्रुकफील्ड सौदे से जेएम फाइनेंशियल सहित सभी ऋणदाताओं को फायदा होगा। सेबी ने मंगलवार को लीलावेंचर को ब्रुकफील्ड को प्रस्तावित बिक्री को लेकर शेयरधारकों को अतिरिक्त खुलासा करने का निर्देश दिया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़