पूर्वोत्तर क्षेत्र में बिजली क्षेत्र के विकास के लिए मिलकर काम करने की जरूरत: Khattar

Khattar
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses
Prabhasakshi News Desk । Jul 9 2024 7:59PM

बिजली मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में बिजली क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने के साथ-साथ टिकाऊ भविष्य के लिए सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है। गुवाहाटी में पूर्वोत्तर क्षेत्र के बिजली मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता करते उन्होंने यह बात कही।

गुवाहाटी । केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में बिजली क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने के साथ-साथ टिकाऊ भविष्य के लिए सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है। गुवाहाटी में पूर्वोत्तर क्षेत्र के बिजली मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता करते उन्होंने यह बात कही। बाद में उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज गुवाहाटी में सबसे महत्वपूर्ण बिजली मंत्री सम्मेलन (पूर्वोत्तर क्षेत्र) की अध्यक्षता की। 

उन्होंने कहा, ‘‘पूर्वोत्तर में बिजली क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने के साथ-साथ टिकाऊ भविष्य की दिशा में आगे बढ़ने को सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है।’’ असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘कार्यभार संभालने के बाद असम की अपनी पहली यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री खट्टर के साथ सार्थक चर्चा हुई।’’ उन्होंने कहा कि राज्य ने ‘‘असम की बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए गैस की कीमतों को तर्कसंगत बनाने में मदद के लिए सहायता मांगी है। राज्य में बिजली की अधिकतम मांग पहले ही 2,500 मेगावाट को पार कर चुकी है।’’ 

शर्मा ने केंद्रीय बिजली मंत्री को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत घरों की बढ़ती मांग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य ने पहले ही स्वीकृत 1.7 लाख घरों में से 60 प्रतिशत से अधिक की आपूर्ति कर दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा, ‘‘शर्मा ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और केंद्रीय मंत्री को बिजली क्षेत्र और शहरी बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए राज्य में उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़