Netsurf की अमेरिका के डायरेक्ट सेलिंग बाजार में कदम रखने की तैयारी

Netsurf prepares to move to the US Direct Selling Market
[email protected] । Jul 24 2018 4:23PM

भारत की प्रमुख डायरेक्ट सेलिंग कंपनी नेटसर्फ नेटवर्क अमेरिका के डायरेक्ट सेलिंग बाजार में कदम रखने की तैयारी में है और उसने वहां ‘नेट्सर्फ डायरेक्ट‘ नाम से एक कंपनी पंजीकृत करा ली है।

नयी दिल्ली। भारत की प्रमुख डायरेक्ट सेलिंग कंपनी नेटसर्फ नेटवर्क अमेरिका के डायरेक्ट सेलिंग बाजार में कदम रखने की तैयारी में है और उसने वहां ‘नेट्सर्फ डायरेक्ट‘ नाम से एक कंपनी पंजीकृत करा ली है। कंपनी की यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार उसने जून में अमेरिका के वायोमिंग प्रांत में नेट्सर्फ डायरेक्ट कंपनी का पंजीकरण कराया है। कंपनी ने कहा है कि वह वहां आगामी अक्तूबर-नवंबर तक करोबार शुरू कर सकती है। यह अमेरिकी बाजार में प्रवेश करने वाले भारत की पहली डायरेक्ट सेलिंग कंपनी होगी।

विज्ञप्ति के अनुसार, भारत में नेटसर्फ नेटवर्क के उपभोक्तओं की संख्या 20 लाख के आसपास है और उसने 2017-18 में 2.6 करोड़ डॉलर (लगभग 175 करोड़ रुपये) का कारोबार किया था। नेटसर्फ नेटवर्क रोजमर्रा की जरूरत के 50 हर्बल, नैचुरल और जैविक उत्पादों का कारोबार करती है। हर्ब्स एंड मोर तथा नैचुरामोर जैसे ब्रांड के उत्पाद चला रही इस कंपनी ने कहा है कि उसने अमेरिका के खाद्य एवं औषधि विभाग से वहां बेचे जाने वाले अपने उत्पादों की मंजूरी के लिए आवेदन कर रखा है। रपटों के मुताबिक अमेरिका में डायरेक्ट सेलिंग का सबसे बड़ा बाजार है और 2017 में अमेरिकी बाजार आकार 35 अरब डॉलर था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़