मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की नयी व्यवस्था 11 नवंबर से, 4 से 10 नवंबर तक नहीं लिये जाएंगे आवेदन

new-arrangements-for-mobile-number-portability-will-be-taken-from-november-11
[email protected] । Oct 18 2019 9:01AM

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के एक अधिकारी ने कहा कि नयी व्यवस्था के तहत अगर कोई व्यक्ति एक सेवा क्षेत्र में मोबाइल कंपनी बदलने का आग्रह करता है, प्रक्रिया दो कामकाजी दिवस में पूरी होगी।

नयी दिल्ली। दूरसंचार नियामक ट्राई ने बृहस्पतिवार को कहा कि ग्राहक चार नवंबर से 10 नवंबर के दौरान मोबाइल नंबर वहीं रखते हुए कंपनी बदलने यानी ‘पोर्टेबिलिटी’ के लिये आवेदन नहीं दे पाएंगे। इसका कारण नयी और सरल ‘पोर्टेबिलिटी’ व्यवस्था को अपनाया जाना है जो 11 नवंबर से प्रभाव में आएगी।

इसे भी पढ़ें: जियो का गेम प्लान, पहले आदत लगाओ फिर पैसे बढ़ाओ !

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के एक अधिकारी ने कहा कि नयी व्यवस्था के तहत अगर कोई व्यक्ति एक सेवा क्षेत्र में मोबाइल कंपनी बदलने का आग्रह करता है, प्रक्रिया दो कामकाजी दिवस में पूरी होगी। वहीं एक सर्किल से दूसरी सर्किल के लिये ‘नंबर पोर्टेबिलिटी’ के आग्रह को पांच दिन में पूरा किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Jio ने एयरटेल और वोडाफोन पर लगाया धोखाधड़ी करने का आरोप

नयी मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी व्यवस्था में पूरी प्रक्रिया त्वरित और सरल होगी। इसमें प्रक्रिया पूरी होने में कम समय लगेगा जो फिलहाल सात दिन है। ट्राई ने एक बयान में कहा कि सभी लाइसेंस सेवा क्षेत्र के लिये मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी 4 नवंबर 2019 से शाम 6 बजे से 10 तारीख के लिये आवेदन नहीं दिये जा सकेंगे। नयी व्यवस्था 11 नवंबर 2019 से अमल में आएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़