रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर पद के लिये नौ उम्मीदवारों को छांटा गया

Nine candidates were shortlisted for the post of deputy governor of RBI
[email protected] । Apr 27 2018 5:59PM

मंत्रिमंडल सचिव की अध्यक्षता वाली खोज समिति रिजर्व बैंक के डिप्टी गर्वनर एस एस मूंदड़ा के उत्तराधिकारी के चयन के लिये 10 मई को उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेंगी।

नयी दिल्ली। मंत्रिमंडल सचिव की अध्यक्षता वाली खोज समिति रिजर्व बैंक के डिप्टी गर्वनर एस एस मूंदड़ा के उत्तराधिकारी के चयन के लिये 10 मई को उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेंगी। उनका तीन साल का कार्यकाल पिछले साल जुलाई में पूरा हो गया है। सूत्रों ने कहा कि कुल प्राप्त करीब 40 आवेदनों में से वित्तीय क्षेत्र नियामकीय नियुक्ति खोज समिति (एफएसआरएसी) ने नौ नामों को छांटा है। इन सभी को 10 मई को साक्षात्कार के लिये बुलाया गया है। नामों में कुछ बैंक अधिकारियों को भी छांटा गया है। इसमें आईडीबीआई बैंक के प्रबंध निदेशक एम के जैन तथा एसबीआई के प्रबंध निदेशक एस श्रीराम तथा पी के गुप्ता शामिल हैं। 

सूत्रों के मुताबिक जिन नामों को छांटा गया है और साक्षात्कार के लिये बुलाया गया है , उसमें निजी क्षेत्र तथा कुछ कार्यरत नौकरशाह शामिल हैं। ।आरबीआई कानून के तहत केंद्रीय बैंक के पास डिप्टी गर्वनर होने चाहिए। इसमें दो आरबीआई से तथा एक वाणिज्यिक ‘बैंकर’ तथा एक अन्य अर्थशास्त्री होते हैं जो मौद्रिक नीति विभाग का जिम्मा संभालते हैं। ।खोज समिति में आरबीआई गवर्नर , वित्तीय सेवा सचिव तथा कुछ स्वतंत्र सदस्य शामिल हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़