निर्मला सीतारमण और अमेरिकी वित्त मंत्री येलेन ने वैश्विक न्यूनतम कर पर चर्चा की

Nirmala Sitharama

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट एल येलेन ने मंगलवार को फोन वार्ता के दौरान वैश्विक न्यूनतम कर पर चर्चा की।

वाशिंगटन। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट एल येलेन ने मंगलवार को फोन वार्ता के दौरान वैश्विक न्यूनतम कर पर चर्चा की। अमेरिकी वित्त विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘येलेन ने कहा कि एक मजबूत वैश्विक न्यूनतम कर को लागू करने में अमेरिका और भारत की साझा दिलचस्पी है।’’

इसे भी पढ़ें: समाजसेवक गौरव कपूर ने अन्नपूर्णा निशुल्क चिकित्सालय को ऑक्सीजन कन्संट्रेटर उपलब्ध करवाया

इस बातचीत के दौरान येलेन ने जी20 और ओईसीडी में भारत के साथ साझेदारी के महत्व पर जोर दिया, ताकि वैश्विक अर्थव्यवस्था को समृद्ध बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय कर प्रणाली को पुनर्गठित किया जा सके।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़