नोट संकट के बीच छोटे कारोबारियों की परेशानी बढ़ी

[email protected] । Nov 17 2016 10:34AM

नोटों के संकट से अब छोटे कारोबारी मसलन सड़क किनारे चलने वाले ढाबे आदि की परेशानियां बढ़ रही हैं। वहीं बैंकों में आज लगातार 8वें दिन लंबी लंबी कतारें लगी रहीं।

नोटों के संकट से अब छोटे कारोबारी मसलन सड़क किनारे चलने वाले ढाबे आदि की परेशानियां बढ़ रही हैं। वहीं बैंकों में आज लगातार 8वें दिन लंबी लंबी कतारें लगी रहीं और लोग कुछ नकदी हासिल करने के लिए संघर्ष करते दिखे। सरकार के 500 और 1,000 का नोट बंद करने के कदम से 86 प्रतिशत करेंसी चलन से बाहर हो गई है। सब्जी बेचने वाले से लेकर ढाबे और छोटी किराना दुकानों की परेशानी इससे बढ़ती जा रही है क्योंकि वे नकद में ही लेनदेन करते हैं।

निर्माण और अन्य क्षेत्रों में कार्यरत बड़ी संख्या में दिहाड़ी मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। इसकी वजह है कि सीमेंट, रेत और अन्य सामानों की आपूर्ति नहीं आ रही है। राजमार्गों पर बड़ी संख्या में ट्रक भी खड़े हैं क्योंकि ट्रक चालकों के पास वैध मुद्रा नहीं है। इससे देश के कई हिस्सों में वस्तुओं की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है। नकदी की कमी की वजह से फलों के थोक बाजार के अलावा अनाज मंडी में भी कारोबार काफी कम पर आ गया है। बड़े होटलों तथा मॉल्स पर भी लोगों की आवाजाही कम हुई है।

राज्यसभा में नोटों को बंद करने को लेकर गरमा गरम बहस के बीच सरकार लगातार स्थिति सुधारने का प्रयास कर रही है। नए नोटों की आपूर्ति बढ़ाई जा रही है साथ ही कई एटीएम को नए नोटों के लिए व्यवस्थित किया जा रहा है। लेकिन ऐसा नहीं लगता है कि कुल दो लाख एटीएम में से करीब आधे एटीएम भी एक सप्ताह से पहले नए नोटों के अनुकूल हो पाएंगे। इस बीच, भारतीय स्टेट बैंक और अन्य बैंकों ने दिल्ली में बुधवार से अमिट स्याही का इस्तेमाल शुरू किया। सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार एसबीआई की 11 शाखाओं में अमिट स्याही का इस्तेमाल हो रहा है। लोगों के बार-बार नोट बदलने के लिए लाइन में लगने को लेकर यह कदम उठाया जा रहा है।

उधर, एटीएम में नकदी खत्म होने के साथ लोगों का सब्र भी जवाब दे रहा है। टीसीएस कंपनी की एक कर्मचारी रिषिका बजाज ने कहा, ‘‘मैं 2,500 रुपए निकालने के लिए दो घंटे खड़ी रही और मेरी बारी आते ही उसमें (एटीएम) पैसे खत्म हो गए। एटीएम में पैसे नहीं हैं, बैंकों में लंबी-लंबी कतारें हैं। हम कैसे काम चलाएं? कतार में खड़े होकर इंतजार करने में दिक्कत नहीं है लेकिन उसके बाद भी पैसे ना मिले तो बहुत बुरा लगता है।’'

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़