एनटीपीसी ने SBI के साथ पांच हजार करोड़ के सावधि लोन का करार किया

ntpc-signs-five-thousand-crore-term-loan-with-sbi
[email protected] । Dec 7 2019 5:12PM

बिजली उत्पादन कंपनी एनटीपीसी ने भारतीय स्टेट बैंक के साथ पांच हजार करोड़ के सावधि ऋण का करार किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस ऋण की ब्याज दर बैंक के तीन महीने के सीमांत लागत आधारित कोष की दर से जुड़ी होगी। इस्तेमाल किए गए कर्ज को वापस करने की कुल अवधि 15 साल होगी।

नयी दिल्ली। बिजली उत्पादन कंपनी एनटीपीसी ने शनिवार को कहा कि उसने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ पांच हजार करोड़ रुपये के सावधि ऋण का एक करार किया है।

इसे भी पढ़ें: 1 अप्रैल 2020 से लागू होगा नया GST रिटर्न प्रणाली, होंगे कई बदलाव

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस ऋण की ब्याज दर बैंक के तीन महीने के सीमांत लागत आधारित कोष की दर से जुड़ी होगी और इस्तेमाल किए गए कर्ज को वापस करने की कुल अवधि 15 साल होगी। कंपनी ने कहा कि इस ऋण से प्राप्त राशि का इस्तेमाल पूंजीगत जरूरतों के वित्तपोषण में किया जाएगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़