भारत में अपने कारोबार के विस्तार पर ध्यान केंद्रित करेगी OLX

olx-will-focus-on-expanding-its-business-in-india

कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि 10 गुना वृद्धि हासिल करने के बाद ही वह भारत में मौद्रिकरण पर ध्यान केंद्रित करेगी।

नयी दिल्ली। ऑनलाइन पुराना सामान बेचने की सुविधा देने वाली कंपनी ओएलएक्स ने कहा है कि वह भारत में अपने कारोबार के विस्तार पर ध्यान देगी। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि 10 गुना वृद्धि हासिल करने के बाद ही वह भारत में मौद्रिकरण पर ध्यान केंद्रित करेगी। इसके अलावा आनलाइन वर्गीकृत मंच का मकसद अपने सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या को दोगुना कर मौजूदा के 5 करोड़ से 10 करोड़ करने का है। 

इसे भी पढ़ें: Apple को टक्कर देने के लिए Samsung भारत में उतारने जा रहा हैं 'S10 Plus'

ओएलएक्स इंडिया के कंट्री प्रमुख सुशील कुमार ने कहा कि हमारे निवेशक और बोर्ड का लक्ष्य पहले अपने कारोबार को कम से कम दस गुना बढ़ाना है और उसके बाद ही हम मौद्रिकरण पर विचार करेंगे। मौद्रिकरण की सीमा तय करने से हमारी दीर्घावधि की महत्वाकांक्षा सीमित हो जाएगी। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़