Dhanteras 2023 के मौके पर लोगों ने जमकर खरीदा सोना, हुई 27,000 करोड़ रुपये की खरीददारी

gold shop
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Nov 10 2023 6:36PM

धनतेरस के मौके पर बाजारों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली है। इस दौरान 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ है। इसमें से लोगों ने 27 हजार करोड़ रुपये का सोना या ज्वैलरी खरीदी है। लोगों ने जमकर सोने की खरीददारी की है।

देश भर में आज धूमधाम से धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है। धनतेरस के शुभ त्योहार के साथ ही पंचदिवसीय दीप महोत्सव की शुरुआत हो गई है। दिवाली के मौके पर बाजार में त्योहार की खास ही रौनक दिख रही है। इस शुभ मौके पर देश भर में लोगों ने जमकर खरीददारी भी की है।

धनतेरस के मौके पर बाजारों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली है। इस दौरान 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ है। इसमें से लोगों ने 27 हजार करोड़ रुपये का सोना या ज्वैलरी खरीदी है। लोगों ने जमकर सोने की खरीददारी की है। धनतेरस पर सोना खरीदने का बेहद महत्व होता है।

30 हजार करोड़ रुपये के सोने-चांदी बिके

धनतरेस पर सोने-चांदी और अन्य कीमती वस्तुओं की जमकर खरीददारी भारत में लोग करते है। ऐसा करने से अच्छा सौभाग्य मिलता है। ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डसमीथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने एबीपी न्यूज को बताया कि धनतेरस पर देश भर में 30 हजार करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। धनतेरस पर सोने और सोने के आभूषणों की बिक्री लगभग 27 हजार करोड़ रुपये की रही है। वहीं चांदी ने 3000 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इससे पहले वर्ष 2022 के दौरान 25 हजार करोड़ रुपये के सोने और चांदी का कारोबार हुआ था।

खरीददारी में उछाल

दुनिया के सबसे बड़े सोने के उपभोक्ता देश भारत में दिवाली से पहले धनतेरस पर सोने तथा चांदी की खरीदारी शुक्रवार को सोने की कीमतों में नरमी के साथ उपभोक्ता मांग में सुधार के चलते सकारात्मक रही। सोने का भाव 28 अक्टूबर को 63,000 रुपये के उच्चतम स्तर से 800-1,500 रुपये प्रति 10 ग्राम (24 कैरेट) तक गिर गया। इससे धनतेरस पर खरीदारी को बढ़ावा मिला जिसे हिंदू पंचांग में कीमती धातुओं से लेकर अन्य वस्तुओं की खरीद के लिए सबसे शुभ दिन माना जाता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़