OYO IPO के लिए 15 फरवरी तक दोबारा दस्तावेज दाखिल करेगी

प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 18, 2023 11:14AM
इस महीने की शुरुआत में पूंजी बाजार नियामक सेबी ने कंपनी से कुछ नयी जानकारी के साथ आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के मसौदे को फिर से दाखिल करने को कहा था।
नयी दिल्ली। होटल कारोबार से जुड़े स्टार्टअप ओयो का संचालन करने वाली कंपनी ओरावेल स्टेज लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि वह आईपीओ लाने के लिए अपने मसौदा आवेदन को अगले महीने के मध्य तक फिर से दाखिल करेगी। इस महीने की शुरुआत में पूंजी बाजार नियामक सेबी ने कंपनी से कुछ नयी जानकारी के साथ आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के मसौदे को फिर से दाखिल करने को कहा था।
इसे भी पढ़ें: Stock Market Updates: सपाट स्तर पर खुला बाजार, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर
कंपनी ने कहा, हम सभी प्रमुख खंडों को एक साथ अपडेट करने पर काम कर रहे हैं। इस काम को अलग-अलग दलों के बीच विभाजित किया गया है। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी बुक रनिंग लीड मैनेजर, आईपीओ बैंकरों, वकीलों और लेखा परीक्षकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, हम फरवरी 2023 के मध्य तक मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) को फिर से जमा करने की तैयारी कर रहे हैं।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़