Patanjali Foods का चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 12 प्रतिशत बढ़कर 263 करोड़ रुपये पर

Patanjali Foods
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 234.43 करोड़ रुपये था। एक नियामकीय सूचना के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 7,962.95 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 6,676.19 करोड़ रुपये थी।

खाद्य तेल और रोजमर्रा के उपभोग का सामान बनाने वाली कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड (पीएफएल) का शुद्ध मुनाफा मार्च, 2023 को समाप्त चौथी तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़कर 263.7 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 234.43 करोड़ रुपये था। एक नियामकीय सूचना के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 7,962.95 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 6,676.19 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा इससे पिछले वित्तवर्ष के 806.30 करोड़ रुपये से बढ़कर 886.44 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2021-22 के 24,284.38 करोड़ रुपये के मुकाबले समीक्षाधीन वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय बढ़कर 31,821.45 करोड़ रुपये हो गई। पतंजलि फूड्स ने कहा कि कुल राजस्व में एफएमसीजी कारोबार की हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2021-22 के 1,683.24 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 6,218.08 करोड़ रुपये हो गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़