पेटीएम मनी एमएफ निवेश उत्पाद शून्य शुल्क पर पेश करेगी

paytm-money-to-offer-mf-investment-products-at-no-fee-to-customers
[email protected] । Aug 25 2018 12:03PM

डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम की अनुषंगी पेटीएम मनी ने कहा कि वह अपने उपभोक्ताओं को म्यूचुअल फंड निवेश उत्पाद शून्य शुल्क पर उपलब्ध कराएगी।

नयी दिल्ली। डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम की अनुषंगी पेटीएम मनी ने कहा कि वह अपने उपभोक्ताओं को म्यूचुअल फंड निवेश उत्पाद शून्य शुल्क पर उपलब्ध कराएगी। पेटीएम ने बयान में कहा कि निवेश और संपत्ति प्रबंधन प्लेटफार्म अगले दो सप्ताह में पेश किया जाएगा। इसको लेकर ग्राहकों ने काफी उत्साह दिखाया है। शुरूआती पहुंच के लिए 7.5 लाख लोगों ने पंजीकरण कराया है। पेटीएम मनी डायरेक्ट प्लान के तहत म्यूचुअल फंड योजनाओं की पेशकश करेगी। इस पर निचला खर्च अनुपात आएगा।

पेटीएम मनी के पूर्णकालिक निदेशक प्रवीण जाधव ने कहा, ‘‘हम निवेश को सरल, पारदर्शी तथा सभी की पहुंच वाला बनाना चाहते हैं। हमारा मानना है कि म्यूचुअल फंड उद्योग मौजूदा के दो करोड़ निवेशकों से अगले पांच साल में पांच करोड़ निवेशकों पर पहुंच जाएगा।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़