PayU क्रेडिट ने अनूप अग्रवाल को बनाया लेजीपे का कारोबार प्रमुख

payu

पेयू क्रेडिट ने अनूप अग्रवाल को लेजीपे का कारोबार प्रमुख बनाया है।कंपनी ने कहा कि अग्रवाल ‘अभी खरीदो, बाद में भुगतान करो’ कारोबार का कामकाज देखेंगे। वह इससे पहले सिटीबैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, रिलायंस जिओ और इनक्रेड के साथ काम कर चुके हैं।

नयी दिल्ली। वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) कंपनी पेयू क्रेडिट ने अनूप अग्रवाल को लेजी़पे का कारोबार प्रमुख तथा विकास शेखरी को मुख्य उत्पाद अधिकारी बनाने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में इसकी जानकारी दी। उसने कहा कि ये रणनीतिक नियुक्तियां ऐसे समय की गयी हैं जब वह कारोबार के तरीके को बेहतर बनाने तथा डिजिटल ऋण कारोबार का मंच तैयार करने पर जोर दे रही है। पेयू क्रेडिट इंडिया ग्राहकों को अल्पावधि के लिये पांच लाख रुपये तक का कर्ज देती है।

इसे भी पढ़ें: सरकार की इच्छा का सम्मान करते हुए इंडिगो ने कर्मचारियों का वेतन काटने का फैसला लिया वापस

कंपनी ने कहा कि अग्रवाल ‘अभी खरीदो, बाद में भुगतान करो’ कारोबार का कामकाज देखेंगे। वह इससे पहले सिटीबैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, रिलायंस जिओ और इनक्रेड के साथ काम कर चुके हैं। शेखरी बैंक ऑफ अमेरिका के साथ काम कर चुके हैं। वह कैशशेयर के सह-संस्थापक भी रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़