कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के बीच पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, जानिए आपके शहर में क्या है कीमत

Petrol

केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल पर कुल कर घटकर 50 प्रतिशत और डीजल पर 40 प्रतिशत रह गया है। वहीं उन राज्यों में वाहन ईंधन पर कर और कम हो गया है, जिन्होंने एक्साइज ड्यूटी कटौती के बाद वैट घटाया है। देखिए आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम...

नयी दिल्ली। देश में पिछले 5 दिनों से तेज की कीमतें यथास्थित है वरना हाल ऐसा हो गया था कि रोजाना तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी होती थी। आपको बता दें कि 24 सितंबर से तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी होना शुरू हुआ था और नवंबर के शुरुआती 2-3 दिनों तक यह तेजी देखने को मिली। लेकिन सरकार ने 3 नवंबर को तेल पर से एक्साइज ड्यूटी कम कर दी। जिसके बाद से दाम स्थिर हैं। इतना ही नहीं कुछ राज्यों ने भी वैट कर दिया है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में इजाफा हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा ने हार के डर से पेट्रोल के दामों में की थोड़ी कटौती, किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी बसपा: मायावती 

केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल पर कुल कर घटकर 50 प्रतिशत और डीजल पर 40 प्रतिशत रह गया है। वहीं उन राज्यों में वाहन ईंधन पर कर और कम हो गया है, जिन्होंने एक्साइज ड्यूटी कटौती के बाद वैट घटाया है। देखिए आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम...

 

 शहर का नाम पेट्रोल  डीजल
 दिल्ली 103.97 86.67
 मुंबई 109.98 94.14
 बेंगलुरू 107.64 92.03
 चेन्नई 101.40 91.43
 कोलकाता 104.67

 89.79

 भुवनेश्वर 107.91 94.51
 भोपाल 107.23 90.87
 नोएडा 95.51 87.01
 पटना 105.92 91.09

इसे भी पढ़ें: ईंधन पर वैट में कटौती की मांग को लेकर ममता सरकार पर बरसे दिलीप घोष, बोले- TMC की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई 

कीमतों जानने के लिए करें SMS 

 

पेट्रोल-डीजल के मौजूदा कीमतों को उपभोक्ता एसएमएस (SMS) के जरिए जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपने इलाके का आरएसपी कोड पता होना चाहिए। अगर आरएसपी कोड की आपको जानकारी नहीं है तो आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर अपने इलाके का आरएसपी कोड जान सकते हैं। इसके बाद आपको RSP स्पेस पेट्रोल पंप डीलर का कोड (यानी की आरएसपी कोड) टाइप करके 9224992249 पर सेंड करें।

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़