पीयूष गोयल ने कहा- भारत-बांग्लादेश संबंधों की मजबूती के लिए निर्बाध आपूर्ति श्रृंखला, रक्षा सहयोग अहम

Piyush Goyal

उन्होंने कहा कि चौथा क्षेत्र फार्मेसी है, जहां दोनों देश ‘दुनिया की फार्मेसी’ बनने की दिशा में काम कर सकते हैं।

नयी दिल्ली, वाणिज्य और उद्योग मंत्री सोमवार को कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच संबंधों को मजबूत बनाने के लिए निर्बाध आपूर्ति श्रृंखला, साथ मिलकर रक्षा उपकरणों का उत्पादन, निवेश के संभावित क्षेत्रों की तलाश और फार्मा जैसे क्षेत्रों पर खास ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने भारत-बांग्लादेश के हितधारकों की बैठक के उद्घाटन सत्र में कहा कि दोनों देश ‘दुनिया की फार्मेसी’ बनने की दिशा में काम कर सकते हैं। गोयल ने कहा कि बांग्लादेश दक्षिण एशिया में भारत का सबसे बड़ा व्यापार साझेदार है और भारत आने वाले दिनों में पड़ोसी देश के साथ व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते को आगे बढ़ाना चाहता है।

उन्होंने कहा, क्या मैं भारत-बांग्लादेश संबंधों को मजबूत करने के लिए चार केंद्रित क्षेत्रों का सुझाव दे सकता हूं-क्या हम निर्बाध आपूर्ति श्रृंखला बना सकते हैं, जो वक्त की जरूरत है, हमें रक्षा उपकरणों के संयुक्त उत्पादन को और अधिक बढ़ावा देने की जरूरत है और कपड़ा, जूट, चमड़ा, जूते, चिकित्सा उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे निवेश के संभावित क्षेत्रों में काम करने जरूरत है।’’ उन्होंने कहा कि चौथा क्षेत्र फार्मेसी है, जहां दोनों देश ‘दुनिया की फार्मेसी’ बनने की दिशा में काम कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़