Prestige Estates ने दो कार्यालय परिसरों में डीबी समूह की हिस्सेदारी खरीदी

प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 30 2023 2:38PM
बेंगलुरु स्थित रियल्टी कंपनी की इन दोनों परियोजनाओं में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी थी और अब उसने डीबी समूह से बाकी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है।
नयी दिल्ली। प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने मुंबई स्थित दो निर्माणाधीन कार्यालय परिसरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 100 प्रतिशत की है। इसके लिए कंपनी ने बीडी समूह से उसका हिस्सा 1,176 करोड़ रुपये में खरीदा। बेंगलुरु स्थित रियल्टी कंपनी की इन दोनों परियोजनाओं में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी थी और अब उसने डीबी समूह से बाकी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है।
इसे भी पढ़ें: Chidambaram ने ईंधन कीमतों पर कहा- आम लोगों पर अधिक कर लगाकर मुनाफा कमा रही है सरकार
प्रेस्टीज समूह ने एक बयान में कहा कि उसने डीबी समूह की हिस्सेदारी का अधिग्रहण करते हुए प्रेस्टीज (बीकेसी) रियल्टर्स प्रा. लि. और टर्फ एस्टेट ज्वाइंट वेंचर एलएलपी का पूर्ण स्वामित्व हासिल कर लिया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़