प्रधानमंत्री सोमवार को ओएनजीसी की नई इमारत का उद्घाटन करेंगे

Prime Minister will inaugurate ONGC new building tomorrow
[email protected] । Sep 24 2017 2:20PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) का नया कॉरपोरेट कार्यालय का कल उद्घाटन करेंगे। इसका नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऊर्जा भवन रखा गया है।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) का नया कॉरपोरेट कार्यालय का सोमवार को उद्घाटन करेंगे। इसका नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऊर्जा भवन रखा गया है। पहले इसका नाम राजीव गांधी ऊर्जा भवन था। भव्य हरित इमारत पर 600 करोड़ रुपये का खर्च आया है। यह भवन एक साल पहले बना और यह देश की सबसे बड़ी तेल एवं गैस उत्पादक ओएनजीसी और उसकी विदेश इकाई ओएनजीसी विदेश लि. का कॉरपारेट कार्यालय है।

 

कंपनी सूत्रों ने बताया कि मोदी शाम संघ विचारक दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और ओएनजीसी के कर्मचारियों को संबोधित करेंगे। सरकार का संघ परिवार के विचारक का जन्म शताब्दी समारोह कार्यक्रम 25 सितंबर को समाप्त हो रहा है। ओएनजीसी वसंत कुंज स्थित इस नये दफ्तर में पिछले साल गयी और प्रतिमा पिछले सप्ताह परिसर में लगायी गयी। ओएनजीसी ने फरवरी में कहा था कि तत्कालीन प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने 20 अगस्त, 2007 को राजीव गांधी ऊर्जा भवन की आधारशिला रखी थी।

 

20 अगस्त पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी की जयंती है। लेकिन अक्तूबर 2016 में इमारत का नाम बदल दिया गया। कंपनी ने कहा था कि चेयरमैन और प्रबंध निदेशक दिनेश के सर्राफ की अध्यक्षता में कार्यकारी समिति का मानना है कि इस साल पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जयंती वर्ष है। यह महान दार्शनिक को एक सम्मान होगा। इस वजह से इमारत का नाम बदला गया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़