प्रतिस्पर्धा आयोग का स्टार इंडिया के खिलाफ जांच का आदेश

Competition Commission of India

सीसीआई ने एशियानेट डिजिटल नेटवर्क (प्राइवेट) लिमिटेड की तरफ से स्टार इंडिया, डिज्नी ब्रॉडकास्टिंग (इंडिया) लिमिटेड और एशियानेट स्टार कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ दर्ज शिकायत के आधार पर अपनी जाचं इकाई को जांच का आदेश दिया है।

नयी दिल्ली| भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने बाजार में मजबूत स्थिति का फायदा उठाने के कथित आरोपों को लेकर स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ जांच शुरू करने का निर्देश दिया है।

सीसीआई ने एशियानेट डिजिटल नेटवर्क (प्राइवेट) लिमिटेड की तरफ से स्टार इंडिया, डिज्नी ब्रॉडकास्टिंग (इंडिया) लिमिटेड और एशियानेट स्टार कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ दर्ज शिकायत के आधार पर अपनी जाचं इकाई को जांच का आदेश दिया है।

शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी प्रतिस्पर्धी इकाइयों को स्टार इंडिया कम कीमतों पर कई चैनल प्रदान कर रहा था, जो अनुचित या भेदभावपूर्ण गतिविधियां हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़