सार्वजनिक बैंकों का लाभ तीसरी तिमाही में 65 प्रतिशत बढ़ा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र सबसे आगे

Bank of Maharashtra
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

सार्वजनिक बैंकों के अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही परिणामों के अनुसार, बीओएम का लाभ139 प्रतिशत की जोरदार उछाल के साथ 775 करोड़ रुपये हो गया। इस तरह बीओएम ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के बीच सर्वाधिक लाभ वृद्धि दर्ज की है।

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में सम्मिलित रूप से कुल 29,175 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है जो एक साल पहले की तुलना में 65 प्रतिशत अधिक है। इन बैंकों के बीच बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है। सार्वजनिक बैंकों के अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही परिणामों के अनुसार, बीओएम का लाभ139 प्रतिशत की जोरदार उछाल के साथ 775 करोड़ रुपये हो गया। इस तरह बीओएम ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के बीच सर्वाधिक लाभ वृद्धि दर्ज की है। कोलकाता स्थित यूको बैंक दूसरे स्थान पर है जिसने तीसरी तिमाही में 653 करोड़ रुपये का लाभ कमाया।

यह पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के उसके लाभ से 110 प्रतिशत अधिक है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक भी तिमाही में 100 प्रतिशत से अधिक लाभ वृद्धि हासिल करने में सफल रहे हैं। मुंबई स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 2,245 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया जो एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 107 प्रतिशत अधिक है। चेन्नई स्थित इंडियन बैंक का भी लाभ 102 प्रतिशत बढ़कर 1,396 करोड़ रुपये हो गया। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सार्वजनिक क्षेत्र के सभी 12 बैंकों ने सम्मिलित रूप से कुल 29,175 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया। एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 17,729 करोड़ रुपये का था।

इसे भी पढ़ें: हुंदै की नजर ग्रामीण बाजार से आने वाली मांग पर टिकी

इस तरह इन बैंकों के संयुक्त लाभ में 65 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। वित्त वर्ष 2022-23 के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में सार्वजनिक बैंकों ने 70,166 करोड़ रुपये का कुल लाभ अर्जित किया है जो एक साल पहले के 48,983 करोड़ रुपये की तुलना में 43 प्रतिशत अधिक है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में लगभग 15,306 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया था, जो सितंबर तिमाही में बढ़कर 25,685 करोड़ रुपये और दिसंबर तिमाही में 29,175 करोड़ रुपये हो गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़