Pure EV ने लॉन्‍च किया इलेक्ट्रिक स्‍कूटर EPluto 7G, जाने इसके कूल फीचर्स

pure-ev-launches-electric-scooter-epluto-7g-know-its-cool-features
[email protected] । Feb 10 2020 11:42AM

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) हैदराबाद में बने स्टार्टअप प्योर ईवी ने रविवार को यहां उच्च गति वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘ईप्लूटो 7जी’ को बाजार में उतारा। कंपनी ने कहा कि इसकी शोरूम में कीमत 79,999 रुपये होगी और यह 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार से चलने में सक्षम है।

हैदराबाद। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) हैदराबाद में बने स्टार्टअप प्योर ईवी ने रविवार को यहां उच्च गति वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘ईप्लूटो 7जी’ को बाजार में उतारा।

इसे भी पढ़ें: अप्रैल-जनवरी के दौरान 12 प्रमुख बंदरगाहों ने 5,857 लाख टन माल की ढुलाई की

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसे संस्थान के परिसर में नीति आयोग के सदस्य वी.के.सारस्वत, डीआरडीओ के चेयरमैन सतीश रेड्डी और आईआईटी हैदराबाद के निदेशक प्रोफेसर बी.एस.मूर्ति ने पेश किया।

इसे भी पढ़ें: सेल की पांच प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है सरकार

कंपनी ने कहा कि इसकी शोरूम में कीमत 79,999 रुपये होगी और यह 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार से चलने में सक्षम है। इसके साथ बैटरी पर 40 हजार किलोमीटर की वारंटी भी दी जा रही है। सारस्वत ने इस मौके पर कहा कि ई-आवागमन भविष्य का क्षेत्र है और इसमें बदलाव लाने की क्षमताएं हैं।

 

इसे भी देखें- इलेक्ट्रिक वाहनों पर फिदा हुई 'Public', कुछ ऐसा है Auto Expo का नजारा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़