Ranveer Allahbadia Networth| रणवीर अल्लाहबादिया की नेटवर्थ और कार कलेक्शन के बारे में जानें, करोड़ों रुपये कमाते हैं YouTube से

Ranveer Allahbadia
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Feb 10 2025 3:15PM

उन्होंने यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट शो में हिस्सा लिया जहां दिए एक बयान के बाद वो चर्चा में आ गए है। इस चर्चा के उलट आपको बताते हैं कि रणवीर अल्लाहबादिया की कुल संपत्ति और यूट्यूब के जरिए उनकी कमाई कितनी है, इस बारे में जानते है।

यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया आमतौर पर अपने पॉडकास्ट के जरिए जाने जाते हैं। रणवीर अल्लाहबादिया अपने शो बीयरबाइसेप्स के नाम से जाने जाते है। वो एक फेमस यूट्यूब पर्सनैलिटी है। काफी बड़ी संख्या में यूट्यूब पर लोग उन्हें फॉलो करते है। इन दिनों रणवीर अल्लाहबादिया एक अन्य यूट्यूब शो के कारण चर्चा में आ गए है।

उन्होंने यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट शो में हिस्सा लिया जहां दिए एक बयान के बाद वो चर्चा में आ गए है। इस चर्चा के उलट आपको बताते हैं कि रणवीर अल्लाहबादिया की कुल संपत्ति और यूट्यूब के जरिए उनकी कमाई कितनी है, इस बारे में जानते है।

जानकारी के मुताबिक रणवीर अल्लाहबादिया का जन्म 1 जून 1993 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की थी। इसके बाद वर्ष 2015 में उन्होंने द्वारकादास जीवनलाल संघवी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार में बी.टेक की डिग्री हासिल की थी। वर्ष 2022 में रणवीर अल्लाहबादिया ने एक और उपलब्धि हासिल की। उन्होंने फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया सूची में सफलता के साथ जगह बनाई थी।

बता दें कि रणवीर अल्लाहबादिया ने महज 22 वर्ष की उम्र में ही यूट्यूब की दुनिया में कदम रखा था। रणवीर ने यूट्यूब को एक अहम प्रभाव डालने के उद्देश्य से शुरू किया था। उन्होंने अपना खुद का चैनल लॉन्च किया था। रणवीर के पास बीयरबाइसेप्स समेत कुल सात चैनल है। इन चैनल पर फिटनेस, सेल्फ इंप्रूवमेंट और प्रेरक जानकारी सामने आती है। इन सभी चैनलों से मिलाकर बियर बायसेप्स यानी रणवीर के पास एक करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन अलग अलग प्लेटफॉर्म के जरिए हर महीने 35 लाख रुपये की आमदनी करते है। उनकी आय मूल रूप से यूट्यूप ऐड, रॉयल्टी और ब्रांड्स से आती है। अपलोड होने के साथ ही रणवीर के वीडियो पर लाखों व्यूज आते है।

जानकारी के मुताबिक वर्ष 2024 तक रणवीर अल्लाहबादिया की कुल संपत्ति 60 करोड़ रुपये हो गई है। वो भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स में शुमार है। रणवीर की संपत्ति इतनी अधिक होने के बाद भी उन्हें कारों का खास शौक नहीं है। उनके पास स्कोडा कोडियाक गाड़ी है जिसकी कीमत 34 लाख रुपये है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़