अच्छी मांग से जनवरी में व्यक्तिगत ऋण वृद्धि 20.4 प्रतिशत परः RBI

RBI
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

आरबीआई के आंकड़ों से पता चलता है कि 27 जनवरी, 2023 तक कुल बकाया व्यक्तिगत ऋण 39.59 लाख करोड़ रुपये था, जो एक साल पहले की समान अवधि में 32.87 लाख करोड़ रुपये था।

गृह और वाहन क्षेत्र से अच्छी मांग आने से जनवरी, 2023 में व्यक्तिगत ऋण (पर्सनल लोन) की वृद्धि दर 20.4 प्रतिशत रही है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के मंगलवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। जनवरी, 2022 में व्यक्तिगत ऋण की वृद्धि दर 12.8 प्रतिशत रही थी। आरबीआई के आंकड़ों से पता चलता है कि 27 जनवरी, 2023 तक कुल बकाया व्यक्तिगत ऋण 39.59 लाख करोड़ रुपये था, जो एक साल पहले की समान अवधि में 32.87 लाख करोड़ रुपये था। इस साल जनवरी तक आवास ऋण बकाया बढ़कर 18.88 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल समान अवधि में 16.36 लाख करोड़ रुपये था।

इसी तरह वाहन ऋण बकाया बढ़कर करीब पांच लाख करोड़ रुपये हो गया, जो जनवरी, 2022 में 3.95 लाख करोड़ रुपये था। सालाना आधार पर गैर-खाद्य ऋण 16.7 प्रतिशत बढ़ा। एक साल पहले समान अवधि में इस खंड की वृद्धि 8.3 प्रतिशत रही थी। इसी तरह कृषि और संबद्ध गतिविधियों के लिए ऋण वृद्धि 14.4 प्रतिशत रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 10.4 प्रतिशत थी। समीक्षाधीन अवधि में उद्योग को ऋण वृद्धि बढ़कर 8.7 प्रतिशत हो गई, जो जनवरी, 2022 में 5.9 प्रतिशत थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़