रिलायंस JIO और सावन के बीच डिजिटल संगीत मंच का करार

Reliance Jio, Saavn to create $1 bn digital music platform
[email protected] । Mar 24 2018 8:37AM

रिलायंस जियो की जियो म्यूजिक सेवा और डिजिटल संगीत सेवा देने वाली कंपनी सावन ने जियो के निदेशक आकाश अंबानी के नेतृत्व एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

नयी दिल्ली। रिलायंस जियो की जियो म्यूजिक सेवा और डिजिटल संगीत सेवा देने वाली कंपनी सावन ने जियो के निदेशक आकाश अंबानी के नेतृत्व एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसके तहत दोनों मिलकर एक डिजिटल संगीत मंच बनाएंगे जिसकी पहुंच वैश्विक होगी और इसका आकार करीब एक अरब डॉलर होगा। एक संयुक्त बयान में अंबानी ने कहा कि सावन के साथ इस साझेदारी की घोषणा करते हुए उन्हें खुशी हो रही है।

उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि उनकी अनुभवी प्रबंधकीय टीम इस साझेदारी को एक उच्च स्तर पर ले जाने में कामयाब होगी और उपयोक्ता आधार बढ़ाने में सफल होगी। बयान के मुताबिक इस पूरी इकाई का मूल्य एक अरब डॉलर होगा। इसमें रिलायंस 10 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़