83 कोयला खदानों से जुटाया 2,779 करोड़ का राजस्व: गोयल

[email protected] । Nov 28 2016 5:24PM

सरकार ने 83 कोयला ब्लॉकों के आवंटन से अब तक करीब 2,779 करोड़ रूपये का राजस्व जुटाया है। कोयला, बिजली, अक्षय ऊर्जा और खान राज्य मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा को यह जानकारी दी।

सरकार ने 83 कोयला ब्लॉकों के आवंटन से अब तक करीब 2,779 करोड़ रूपये का राजस्व जुटाया है। कोयला, बिजली, अक्षय ऊर्जा और खान राज्य मंत्री पीयूष गोयल ने आज राज्यसभा को बताया कि अब तक 83 कोयला खदानों का कोयला खदान (विशेष प्रावधान) कानून 2015 के प्रावधानों के तहत निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र को आवंटन किया जा चुका है। इससे 2,779.36 करोड़ रूपये का राजस्व अर्जित किया गया है।’’

उन्होंने बताया कि यह राशि अब संबद्ध राज्य सरकारों को स्थानांतरित की जा रही है जहां कोयला खदानें हैं। गोयल ने बताया कि कोयला खदानों के आवंटन के लिए पूर्व में कोई नीलामी नहीं की गई इसलिए इस संबंध में राजकोष में कोई राजस्व नहीं आया। गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय द्वारा वर्ष 2014 में 204 कोयला ब्लॉकों का आवंटन रद्द किए जाने के बाद खदानों की नीलामी के तीन दौर संपन्न हुए हैं। गैर नियमित क्षेत्र को कोयला ब्लॉक की नीलामी का चौथा दौर तत्कालीन बाजार स्थिति के मद्देनजर रद्द कर दिया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़