RIL का एक और नया सौदा, नाऊ फ्लोट्स में 142 करोड़ में 85% हिस्सेदारी खरीदी

ril-takes-another-big-step-buying-85-stake-in-now-floats-for-rs-142-crore
[email protected] । Dec 12 2019 4:30PM

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आरआईएल की पूर्ण अनुषंगी रिलायंस स्ट्रैटजिक बिजनेस वेंचर्स लि. (आरएसबीवीएल) ने 141,63,78,822 रुपये में नाऊ फ्लोट्स टेक्नोलॉजीज में 85 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। नाऊ फ्लोट्स कंपनी मई 2012 में बनी थी। यह लघु एवं मझोले उद्यमों को साफ्टवेयर साल्यूशंस उपलब्ध कराता है।

नयी दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी अनुषंगी ने नाऊ फ्लोट्स टेक्नोलॉजीज में 85 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। यह सौदा 141.63 करोड़ रुपये का है। इस हिस्सेदारी खरीद का मकसद समूह के डिजिटल और नई वाणिज्यिक पहल को मजबूत करना है।

इसे भी पढ़ें: टॉप 10 में 5 कंपनियों का मार्केट कैपिटल 56,877 करोड़ बढ़ा

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आरआईएल की पूर्ण अनुषंगी रिलायंस स्ट्रैटजिक बिजनेस वेंचर्स लि. (आरएसबीवीएल) ने 141,63,78,822 रुपये में नाऊ फ्लोट्स टेक्नोलॉजीज में 85 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। आरएसबीवीएल ने कंपनी में 75 करोड़ रुपये तक का और निवेश का प्रस्ताव किया है। यह उस लक्ष्य के पूरा करने पर निर्भर करेगा जिसर पर सहमति जतायी गयी है। इसके दिसंबर 2020 तक पूरा होने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें: जियो ने पेश किए नए टैरिफ प्लान, पहले की तुलना में 39% तक महंगे

अतिरिक्त निवेश के साथ आरएसबीवीएल की नाऊ फ्लोट्स में हिस्सेदारी बढ़कर 89.66 प्रतिशत हो जाएगी। नाऊ फ्लोट्स कंपनी मई 2012 में बनी थी। यह लघु एवं मझोले उद्यमों को साफ्टवेयर साल्यूशंस उपलब्ध कराता है। इससे कंपनियों की डिजिटल रूप से मौजूदगी बढ़ती है। कंपनी का 2018-19 में कारोबार 32.56 करोड़ रुपये था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़