Rohit Jawa होंगे हिंदुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड के नए एमडी, सीईओ, संजीव मेहता का लेंगे स्थान

Hindustan Unilever Limited
प्रतिरूप फोटो
HUL

हिंदुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड (एचयूएल) के नए प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के तौर पर रोहित जावा को नियुक्त किया गया है। जावा संजीव मेहता का स्थान लेंगे।

नयी दिल्ली। दैनिक उपयोग के उत्पाद बनाने वाली प्रमुख एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड (एचयूएल) के नए प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के तौर पर रोहित जावा को नियुक्त किया गया है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जावा फिलहाल यूनीलिवर में ‘चीफ ऑफ ट्रांसफॉर्मेशन’ हैं।

इसे भी पढ़ें: Deloitte के भारत में कर्मचारियों की संख्या तीन साल में हुई दोगुनी

वह 27 जून, 2023 से पांच साल के लिए इस पद पर नियुक्त होंगे। एचयूएल ने शेयर बाजार को बताया, “पूर्णकालिक निदेशक और एमडी व सीईओ के तौर पर जावा की नियुक्ति शेयरधारकों की मंजूरी और अन्य वैधानिक अनुमोदनों के अधीन होगी।” जावा संजीव मेहता का स्थान लेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़