IPO में निवेश करने वालों के लिए खबर! रोलेक्स रिंग्स का आएगा IPO

IPO

रोलेक्स रिंग्स को आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है।आईपीओ, अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) या राइट्स निर्गम लाने को सेबी का निष्कर्ष अनिवार्य होता है।

नयी दिल्ली। वाहन कलपुर्जा कंपनी रोलेक्स रिंग्स को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी मिल गई है। कंपनी द्वारा नियामक के पास जमा कराए गए दस्तावेजों के अनुसार आईपीओ के तहत 70 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और साथ ही रिवेंडल पीईएलएलसी 65 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश लाएगी।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 महामारी के भीषण प्रकोप से विनिर्माण क्षेत्र में आई जोरदार गिरावट: PMI

अभी रिवेंडल की रोलेक्स रिंग्स में 45.51 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वाहन कलपुर्जा कंपनी ने आईपीओ के लिए शुरुआती दस्तावेज मार्च में जमा कराए थे। कंपनी को 28 मई को इसपर सेबी का निष्कर्ष मिला है। आईपीओ, अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) या राइट्स निर्गम लाने को सेबी का निष्कर्ष अनिवार्य होता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़