रुपये में गिरावट का सिलसिला था, डॉलर के मुकाबले 37 पैसे सुधरा

rupee-depreciation-was-37-paise-against-dollar
[email protected] । Apr 9 2019 6:44PM

बाजार में रुपया 69.65 पर खुला और कारोबार के दौरान 69.73 से 69.21 रुपये के दायरे में रहने के बाद अंत में पिछले बंद भाव के मुकाबले 37 पैसे मजबूत हो कर प्रति डालर 69.30 पर बंद हुआ।

मुंबई। रुपया तीन दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ते हुए मंगलावर को डालर के मुकाबले 37 पैसे मजबूत हुआ। एशियाई मुद्राओं के मजबूत होने तथा प्रतिभूति बाजार में विदेशी कोषों के सतत निवेश से विदेशी विनिमय बाजार में तेजी आयी और यह 69.30 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई।

इसे भी पढ़ें: एचडी देवगौड़ा ने चंद्रबाबू नायडू को बताया प्रधानमंत्री पद की पसंद

बाजार में रुपया 69.65 पर खुला और कारोबार के दौरान 69.73 से 69.21 रुपये के दायरे में रहने के बाद अंत में पिछले बंद भाव के मुकाबले 37 पैसे मजबूत हो कर प्रति डालर 69.30 पर बंद हुआ।

इसे भी पढ़ें: वोट के लिए चंद्रबाबू की तुष्टीकरण वाला बयान, सत्ता में आए तो मुसलमान को बनाएंगे उप मुख्यमंत्री

सोमवार को रुपया 44 पैसे गिर कर प्रति डालर 69.67 रुपये पर बंद हुआ था। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सप्ताहांत में 238.69 अंक अथवा 0.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 38,939.22 अंक पर बंद हुआ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़