SAMSUNG लाया 5G स्मार्टफोन!, जानें क्या है खासियत और कीमत

samsung-galaxy-s20-launched-price-specifications
[email protected] । Feb 12 2020 11:47AM

सैमसंग ने लग्जरी स्मार्टफोन बाजार में पैठ मजबूत करने के लिये 5जी तथा कृत्रिम मेधा वाले कैमरे से लैस फ्लैगशिप गैलेक्सी एस20 सीरीज को प्रदर्शित किया।ये नये स्मार्टफोन छह मार्च से बाजार में उपलब्ध होंगे। इनकी कीमतें 999 डॉलर से 1,399 डॉलर के बीच होंगी। कंपनी ने इस मौके पर गैलेक्सी जेड फ्लिप को भी प्रदर्शित किया।

सैन फ्रांसिस्को। दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने लग्जरी स्मार्टफोन बाजार में पैठ मजबूत करने के लिये 5जी तथा कृत्रिम मेधा वाले कैमरे से लैस फ्लैगशिप गैलेक्सी एस20 सीरीज को प्रदर्शित किया।

इसे भी पढ़ें: चार रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A51, जानिए सभी फीचर्स

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष एवं मोबाइल संचार कारोबार प्रमुख टी.एम.रोह ने एक बयान में कहा, ‘‘हम नये दशक में प्रवेश कर रहे हैं और इस दशक में 5जी हमारे संचार के तरीके को पूरी तरह से बदलकर रख देगा। गैलेक्सी एस20 के विभिन्न संस्करण गैलेक्सी एस20, गैलेक्सी एस20 प्लस और गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा 5जी से लैस हैं।’’

इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy Note 10 Lite में है ट्रिपल रियर कैमरा, जानिए सभी फीचर्स और कीमत

कंपनी ने कहा कि इस सीरीज में कृत्रिम मेधा से लैस कैमरा दिया गया है। इसमें प्रोसेसर को इस तरह से सुरक्षित बनाया गया है कि स्मार्टफोन हार्डवेयर आधारित हमलों को बेअसर कर सके। ये नये स्मार्टफोन छह मार्च से बाजार में उपलब्ध होंगे। इनकी कीमतें 999 डॉलर से 1,399 डॉलर के बीच होंगी। कंपनी ने इस मौके पर गैलेक्सी जेड फ्लिप को भी प्रदर्शित किया। यह कंपनी का दूसरा फोल्डिंग फोन है। इसकी कीमत 1,380 डॉलर होगी और यह 14 फरवरी से उपलब्ध होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़