एसबीआई लाइफ के आईपीओ को 3.58 गुना अभिदान

SBI Life Insurance IPO oversubscribed 3.6 times on strong QIB demand
[email protected] । Sep 23 2017 11:25AM

नेशनल स्टाक एक्सचेंज के पास रात आठ बजे तक के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार कुल 8,82,00,000 शेयर के बदले 31,54,18,824 इक्विटी के लिये बोली आयी।

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के आखिरी दिन 3.58 गुना अभिदान मिला। नेशनल स्टाक एक्सचेंज के पास रात आठ बजे तक के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार कुल 8,82,00,000 शेयर के बदले 31,54,18,824 इक्विटी के लिये बोली आयी। पात्र संस्थागत खरीदारों के मामले में 12.56 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों के मामले में 70 प्रतिशत तथा खुदरा निवेशकों के मामले में 84 प्रतिशत अभिदान मिला।

एसबीआई लाइफ देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई और बीएनपी परिबा कार्डिफ (बीएनपीपीसी) का संयुक्त उद्यम कंपनी है। बीएनपीपीसी फ्रांस की होल्डिंग कंपनी है। कंपनी ने आईपीओ के लिये कीमत दायरा 685-700 रुपये तय किया है। उच्च कीमत स्तर पर कंपनी को इससे 8,400 करोड़ रुपये जुटाये जाने की उम्मीद है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़