एसबीआई 25,000 रुपये से अधिक के तत्काल भुगतान अंतरण पर अब शुल्क लेगा

SBI
ANI

एसबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, शाखा के जरिये आईएमपीएस लेनदेन पर लगने वाले शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन 25,000 रुपये से अधिक राशि के ऑनलाइन लेनदेन पर अब नाममात्र शुल्क लगेगा।

 देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने तत्काल भुगतान सेवा (आईएमपीएस) के जरिये धन हस्तांतरण पर शुल्क ढांचा संशोधित कर दिया है। यह बदलाव 15 अगस्त से प्रभावी होगा।

एसबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, शाखा के जरिये आईएमपीएस लेनदेन पर लगने वाले शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन 25,000 रुपये से अधिक राशि के ऑनलाइन लेनदेन पर अब नाममात्र शुल्क लगेगा।

अब 25,000 रुपये से एक लाख रुपये तक के हस्तांतरण पर दो रुपये, एक से दो लाख रुपये पर छह रुपये और दो से पांच लाख रुपये भेजने पर 10 रुपये का शुल्क (जीएसटी अतिरिक्त) लगेगा।

हालांकि वेतन पैकेज खाताधारकों को ऑनलाइन आईएमपीएस लेनदेन पर पूरी छूट मिलती रहेगी। कॉरपोरेट ग्राहकों के लिए संशोधित शुल्क आठ सितंबर, 2025 से लागू होंगे। इसके साथ ही चालू खाता श्रेणी (गोल्ड, डायमंड, प्लेटिनम, रोडियम, सरकारी विभाग, स्वायत्त/ वैधानिक निकाय) को ऑनलाइन आईएमपीएस पर शुल्क से छूट मिलती रहेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़