सेबी ने दिए लोकमंगल एग्रो और निदेशकों के डीमैट, खाते कुर्क करने के आदेश

sebi-has-given-lokmanang-agro-and-demat-directors-to-order-accounts
[email protected] । Jan 4 2019 5:18PM

सेबी ने मई 2018 में कंपनी और उसके सात निदेशकों को निवेशकों से अवैध रूप से जुटाए 74.82 करोड़ रुपये 15 प्रतिशत वार्षिक ब्याज के साथ लौटाने का आदेश दिया था। इस आदेश के अनुपालन में विफल रहने के बाद सेबी ने कुर्की का आदेश दिया है।

नयी दिल्ली। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने करीब 75 करोड़ रुपये की वसूली के लिए लोकमंगल एग्रो इंडस्ट्रीज और उसके निदेशकों के बैंक एवं डीमैट खाते कुर्क करने का आदेश दिया है।

इसे भी पढ़ें- SEBI ने FPI, NRI कोष प्रवाह के लिए एकल व्यवस्था के नियम जारी किये

सेबी ने मई 2018 में कंपनी और उसके सात निदेशकों को निवेशकों से अवैध रूप से जुटाए 74.82 करोड़ रुपये 15 प्रतिशत वार्षिक ब्याज के साथ लौटाने का आदेश दिया था। इस आदेश के अनुपालन में विफल रहने के बाद सेबी ने कुर्की का आदेश दिया है।

इसे भी पढ़ें- खाद्य उद्योग एक जुलाई से नए पैकेजिंग नियमों का पालन सुनिश्चित करे: FSSAI

इसके अलावा सेबी ने इनके प्रतिभूति बाजार में कम से कम चार साल तक कारोबार करने पर रोक लगा दी है। नियामक ने कहा कि कंपनी ने कंपनी अधिनियम और आईसीडीआर (पूंजी निर्गम एवं खुलासा आवश्यकता) के प्रावधानों का उल्लंघन करके पूंजी जुटायी थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़