भारतीय बाजारों में एनआरआई निवेश को आसान बनाना सेबी का मुख्य लक्ष्य: पांडेय

SEBI
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पांडेय ने कहा कि सेबी आरबीआई और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के साथ संपर्क में है, ताकि एक ऐसी प्रणाली बनाई जा सके, जिसमें एनआरआई को केवाईसी सत्यापन के लिए भारत आने को मजबूर न होना पड़े।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय ने शनिवार को कहा कि प्रवासी भारतीयों के लिए भारतीय बाजारों में निवेश को सुविधाजनक बनाना पूंजी बाजार नियामक का एक प्रमुख लक्ष्य है।

नियामक ऐसे उपायों पर विचार कर रहा है, जिससे अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) को केवाईसी आवश्यकताओं के अनुपालन के लिए अपने देश की यात्रा न करनी पड़े।

पांडेय ने यहां बीएसई ब्रोकर्स फोरम के एक कार्यक्रम में कहा, हम अभी तक प्रतिभूति बाजार में एनआरआई की भागीदारी को आसान बनाने के लिए सरल और सुरक्षित केवाईसी प्रक्रिया स्थापित नहीं कर पाए हैं। यह हमारे लिए एक जरूरी लक्ष्य होगा।

पांडेय ने कहा कि सेबी आरबीआई और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के साथ संपर्क में है, ताकि एक ऐसी प्रणाली बनाई जा सके, जिसमें एनआरआई को केवाईसी सत्यापन के लिए भारत आने को मजबूर न होना पड़े।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़