बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स और निफ्टी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Sensex at record close, Nifty ends above 9,800 for 1st time; RIL at new 9-year high
[email protected] । Jul 12 2017 5:57PM

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 31,813.24 अंक पर बेहतर रुख के साथ खुलने के बाद 31,865.69 अंक के दिन के उच्चस्तर तक गया। निफ्टी भी नई ऊंचाई को छू गया।

मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 58 अंक की बढ़त से 31,804.82 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं वृहद आर्थिक आंकड़ों से पहले बैंक, तेल एवं गैस तथा वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी के बीच नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी पहली बार 9,800 अंक के स्तर को पार कर गया। कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच पेट्रोलियम विपणन कंपनियों के शेयर लाभ में रहे। हालांकि, निवेशकों को मई माह के औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) तथा जून महीने की खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार है जो बाजार बंद होने के बाद आएंगे।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 31,813.24 अंक पर बेहतर रुख के साथ खुलने के बाद 31,865.69 अंक के दिन के उच्चस्तर तक गया। हालांकि, हालिया लाभ वाले शेयरों में कुछ मुनाफावसूली से यह 31,731.43 अंक तक नीचे भी आया। कारोबार की समाप्ति पर अंत में सेंसेक्स 57.73 अंक या 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31,804.82 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 386.45 अंक चढ़ा है।निफ्टी भी 30.05 अंक या 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड स्तर 9,816.10 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 9,824.95 से 9,787.70 अंक के दायरे में रहा। इससे पहले मंगलवार को निफ्टी 9,786.05 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘बाजार सकारात्मक रुख से खुला, लेकिन निवेशकों को आईआईपी और सीपीआई के आंकड़ों का इंतजार है, जिससे उन्होंने देखो और इंतजार करो का रुख अपनाया।’’ रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.02 प्रतिशत के लाभ से नौ साल के उच्चस्तर 1,511 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी की अनुषंगी रिलायंस जियो ने कल से नई दर योजनाओं की घोषणा की है। सेंसेक्स की कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर 2.04 प्रतिशत चढ़ गया। ओएनजीसी में 1.59 प्रतिशत का लाभ रहा। ऐसी खबरें हैं कि ओएनजीसी-एचपीसीएल का प्रस्तावित सौदा वित्त वर्ष 2017-18 के अंत तक पूरा हो जाएगा।

सेंसेक्स की बढ़त में आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड और एनटीपीसी का भी योगदान रहा। हालांकि, सबसे बड़ी आईटी निर्यातक टीसीएस का शेयर 1.29 प्रतिशत टूट गया। कंपनी के नतीजे गुरुवार को आने हैं। अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 182.05 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 335.75 करोड़ रुपये के शेयरों की लिवाली की। उच्चतम न्यायालय के अनुकूल आदेश के बाद शराब कंपनियों के शेयर चढ़ गये। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग 0.64 प्रतिशत चढ़ गया। जापान के निक्की में 0.48 प्रतिशत की गिरावट आई। शंघाई कम्पोजिट 0.17 प्रतिशत टूटा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़