कर्नाटक में भाजपा की आंधी से BSE सेंसेक्स में आया तगड़ा उछाल

Sensex Just 500 Points Away From All-Time High As BJP Leads In Karnataka

कर्नाटक में भाजपा की ऐतिहासिक विजय का स्वागत आज शेयर बाजार ने भी किया। मुंबई शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 500 अंकों का तेज उछाल आया। भाजपा की जीत से आर्थिक नीतियों को स्थिरता मिलेगी ऐसा निवेशकों ने विश्वास जताया है।

कर्नाटक में भाजपा की ऐतिहासिक विजय का स्वागत आज शेयर बाजार ने भी किया। मुंबई शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 500 अंकों का तेज उछाल आया। फिलहाल सेंसेक्स 350 अंकों से ज्यादा की बढ़त पर कारोबार कर रहा है। भाजपा की जीत से आर्थिक नीतियों को स्थिरता मिलेगी ऐसा निवेशकों ने विश्वास जताया है। शुरुआती रुझानों में भाजपा ने कर्नाटक विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया है। पार्टी वहां बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में सरकार बनाएगी।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार देर रात रेल मंत्री पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया था क्योंकि अरुण जेटली का किडनी प्रत्यारोपण किया गया है और वह अभी कुछ दिन स्वास्थ्य लाभ लेंगे। पीयूष गोयल पर अर्थव्यवस्था के समक्ष चुनौतियों से निपटने का जिम्मा है खासकर जीएसटी के क्रियान्वयन में आ रही मुश्किलें उनकी पहली प्राथमिकता होगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़