नरमी के साथ खुला शेयर बाजार, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट

sensex-nifty-declines-in-early-trade
[email protected] । Nov 11 2019 2:43PM

इससे पहले पिछले सप्ताहांत के अंतिम दिन सेंसेक्स 330.13 अंक यानी 0.81 प्रतिशत घटकर 40,323.61 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 103.90 अंक घटकर 0.86 प्रतिशत घटकर 11,908.15 अंक पर बंद हुआ।

मुंबई। एशियाई बाजारों में सोमवार को शुरुआत नरमी के साथ होने का भारतीय शेयर बाजारों पर भी असर रहा। बंबई शेयर बाजार में भी कारोबार की शुरुआत सतर्कता के साथ कमजोर रही। अमेरिका- चीन के बीच व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता व्याप्त रहने और हांग कांग में राजनीतिक मुद्दा और गर्माने से बाजार में नरमी रही। बंबई शेयर बाजार में कारोबार की गिरावट के साथ शुरुआत होने के बाद शुरुआती दौर में सेंसेक्स 4.57 अंक यानी 0.01 प्रतिशत नीचे रहकर 40,319.04 अंक पर रहा। इसी प्रकार एनएसई का निफ्टी भी 7.75 अंक नीचे रहकर 11,900.40 अंक रहा। 

इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स की शीर्ष दस में से चार कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 55,682 करोड़ रुपये घटा

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में येस बैंक, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, टाटा स्टील और कोटक बैंक के शेयरों में 2.61 प्रतिशत की तेजी रही जबकि सन फार्मा, एचसीएल टेक, टीसीएस, इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, वेदांता और एशियन पेंट्स में 1.43 प्रतिशत तक गिरावट रही। इससे पहले पिछले सप्ताहांत के अंतिम दिन सेंसेक्स 330.13 अंक यानी 0.81 प्रतिशत घटकर 40,323.61 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 103.90 अंक घटकर 0.86 प्रतिशत घटकर 11,908.15 अंक पर बंद हुआ। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़