सेंसेक्स, निफ्टी में शुरुआती कारोबार में गिरावट

Share market
ANI

हिंदुस्तान यूनिलीवर, अदाणी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और नेस्ले के शेयर बढ़त में रहे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225, शंघाई एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे।

एशियाई बाजारों में कमजोर रुख और वैश्विक व्यापार चिंताओं के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। विशेषज्ञों ने बताया कि विदेशी पूंजी की निकासी ने भी निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया।

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 762.24 अंक की गिरावट के साथ 80,688.77 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 212.25 अंक फिसलकर 24,538.45 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टूब्रो, टाइटन, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टाटा स्टील के शेयर में सबसे अधिक गिरावट आई।

हिंदुस्तान यूनिलीवर, अदाणी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और नेस्ले के शेयर बढ़त में रहे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225, शंघाई एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे।

अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 2.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64.16 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 6,449.74 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़