वैश्विक रुख से सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 300 अंक से अधिक उछला

sensex-rises-by-over-300-points-in-early-trade-on-global-trend
[email protected] । Nov 15 2019 11:41AM

सेंसेक्स की कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक , टाटा मोटर्स , भारती एयरटेल , वेदांता , आईसीआईसीआई बैंक , कोटक बैंक , टाटा स्टील , महिंद्रा एंड महिंद्रा , एचसीएल टेक और सन फार्मा में तीन प्रतिशत तक की तेजी आई।

मुंबई। वैश्विक बाजारों से सकारात्मक रुख के बीच बैंकिंग , वाहन और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में तेजी से बीएसई का सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 300 अंक से ज्यादा उछल गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 313.76 अंक यानी 0.78 प्रतिशत बढ़कर 40,600.24 अंक पर पहुंच गया। इसी प्रकार , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 77.60 अंक यानी 0.65 प्रतिशत चढ़कर 11,949.70 अंक पर पहुंच गया। 

इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स 170 अंक मजबूत, बैंक और आईटी शेयरों में लिवाली से तेजी

सेंसेक्स की कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक , टाटा मोटर्स , भारती एयरटेल , वेदांता , आईसीआईसीआई बैंक , कोटक बैंक , टाटा स्टील , महिंद्रा एंड महिंद्रा , एचसीएल टेक और सन फार्मा में तीन प्रतिशत तक की तेजी आई। इसके विपरीत एचडीएफसी , एनटीपीसी , एक्सिस बैंक और बजाज ऑटो के शेयर 0.43 प्रतिशत तक गिर गए। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता का पहला चरण अंतिम दौर में होने की खबरों के बीच शंघाई , हांगकांग , तोक्यो और सोल में शेयर बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.45 प्रतिशत बढ़कर 62.56 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़